संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय बीजपुर में स्थित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं व लाल बहादुर शास्त्री 119वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता अपने शिक्षक,शिक्षकाए व बच्चों के साथ गाँधी जी और लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिये स्वच्छता अभियान पर भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया बच्चों में काफी उत्साह दिखा। साथ ही साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक, शिक्षकाए व बच्चों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया और भविष्य में स्वच्छता का पालन करने का प्रण लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बासुदेव गिरी,निखिल गुप्ता, रोहित चौहान,सुदामा प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता, प्रियंका चौहान, नीलम,अपर्णा श्रीवास्तव, पूजा गुप्ता, जयश्री महोबिया,श्यामलता,लक्ष्मी सिंह, मंजू,शालू जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।