बेटियों के हक में सोनभद्र- भूपेश चौबे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्यारह नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरण किया गया
विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र । सदर विधायक भूपेश चौबे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी मे स्थित वन स्टाप सेन्टर में महात्मा गांधी और पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महात्मा गांधी और पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके कृतियों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी में ग्यारह नवजात बालिकाओं के माताओ को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेबी किट और टावेल वितरण किया गया सदर विधायक द्वारा संबोधन करते हुए कहा गया की जिला प्रोवेशन कार्यालय द्वारा जनपद स्तर पर बच्चों व महिलाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया की यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो हम सबके द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जायेगा ओमप्रकाश त्रिपाठी द्वारा संबोधन में कहा गया की हम सभी को इन दोनो महापुरुषों के दिखाएं रास्ते का सदैव अनुशरण करना चाहिये। जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा मौकेपर उपस्थित माननीयगण का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा किया गया मौकेपर महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय सदस्य अमित सिंह चन्देल, रंजना चौबे, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश त्रिपाठी, शिला सिंह पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति के उमेश पाठक, महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे , आकड़ा विश्लेषक विपिन कुमार कनौजिया वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, उमा चतुर्वेदी,तनु सिंह, आकांक्षा, नर्स स्टाप आदि उपस्थित रहे