संवाददाता – अनुज जायसवाल के साथ विकास कुमार हलचल।
150 बल सदस्य व उनके परिवार एवं स्कूली बच्चों ने लिया वृहद स्वच्छता अभियान में हिस्सा।
ओबरा/सोनभद्र। पूरे देश में वृहद स्वच्छता अभियान की धूम साफ देखी जा सकती है। अभियान में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्रम दान कर और लोगों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। इसी कड़ी में गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर रविवार को केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा इकाई प्रभारी के नेतृत्व में एक घंटा एक दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस के अर्न्तगत केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल पारिवारीक आवास परिसर के चिलड्रेन पार्क में 10.00 बजे से सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा चाँदनी देवी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति, मिडीयाकर्मी केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल के लगभग 150 बल सदस्य तथा काफी संख्या में उनके परिवार एवं स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान के दौरान बढ चढ कर हिस्सा लिया और साफ- सफाई में श्रमदान किया। इस दौरान केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्षा के द्वारा वहाँ उपस्थित बल सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और अपने आस-पास के एरिया को साफ सुथरा रखने एवं अन्य सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए संदेश दिया गया। वही प्रभारी उप कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, 1 तारीख 1 घंटा थीम के तहत हम लोग इकट्ठे हुए हैं और हमे लोगों को यह मैसेज देना है कि, साफ-सफाई जीवन का एक अभिन्न अंग है। इसको एक दिन का कार्यक्रम ना बनाकर अपने जीवनशैली में सभी लोग शामिल करे ताकि स्वच्छता का जो संदेश है वह पूरे देश में जाए। भारत सरकार के नीति है कि अपने प्यारे देश को उन्नत देश में परिवर्तित करना है। इसमें सफाई एक पिलर के तौर पर काम करता है। अभियान के तहत लोगों को जागरूकता प्रदान करना है मूल मंत्र है हमारा। सभी स्वच्छता को अपने जीवन शैली में वृहद पैमाने पर शामिल करें। उप कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि, सरकार के द्वारा पॉलीथिन को प्रतिबंधित करने के बाद भी बड़े पैमाने में पॉलीथिन का उपयोग होना ये चिंता का विषय है देश के लिए।
जो चीज हमारे लिए नुकसानदेह साबित होती है सरकारी आदेश से ही क्यों उसे खुद से अपने दिनचर्या में शामिल नहीं करना चाहिए और उसका तिरस्कार खुद से करना होगा। अब समय आ गया है जो कभी न नष्ट होने वाली जो वशतु है जो हमारे लिए घातक साबित हो रही ऐसे पॉलीथिन से दूर रहा जाए और उसके अल्टरनेट जो चीज हैं उसका इस्तेमाल पॉलिथीन के विकल्प में किया जाए।
मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता अभियान में शामिल ओबरा नगर अध्यक्षा ने कहा कि, नगर में साफ सफाई का ध्यान सिर्फ नगर पंचायत का काम नहीं है। नगर वाशियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। स्वच्छ माहौल नहीं रहने से गन्दगी की वजह बहुत से बीमारी आ जाती है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होती है। गंदगी रहने से मच्छर और मखी पनपते है। जिससे मलेरिया-डेंगू और पीलिया जैसी बीमारी हो जाती है। इसलिए स्वच्छ माहौल रखना हम सभी का नैतिक कर्तब्य बनता है। नगर के तमाम व्यव्यसाई तबके से आग्रह है कि आसपास सफाई रखे। नगर में सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर में सफाई हो जाने के बाद कूड़े को डस्टबीन में डाल कर रखे। अगले दिन कूड़ा वाहन आने पर डस्टबीन का कचरा उसमे डाल दे, इधर-उधर कचरा न फेके। इस खास मौके पर ग्रीन ओबरा क्लीन ओबरा स्वच्छ ओबरा का मूल मंत्र दिया ओबरा नगर अध्यक्षा चांदनी देवी ने।