संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के छात्र/छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राएं विभागीय वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर जाकर प्री मैट्रिक आनलाईन आवेदन 25 सितम्बर 2023 से 3
10 नवंबर 2023 तक और पोस्ट मैट्रिक के छात्र-छात्राओं के आवेदन तिथि 10 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित आवेदन के तिथि से 4 दिवस के अंदर शिक्षण संस्था में करे। छात्रों/छात्राओं छात्रवृत्ति को PFMS प्रणाली के माध्यम से छात्र-छात्राओं के आधार सीडेड/एन0पी0सी0आई0 में मैप्ड बैंक खातों व बैंकखातों मे धनराशि का अन्तरण किया जायेगा।