संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के विरोध में सड़क पर उतरने की दी चेतावनी।
सोनभद्र। जनपद के विकास खण्ड करमा के ग्राम पंचायत फुलवारी के खुढिया ग्राम में दो माह पूर्व जला विद्युत ट्रांसफार्मर अब तक बदला नहीं जा सका।जिसके कारण क्षेत्रीय ग्रामीण उपभोक्ताओं को पेयजल एवं किसानी से संबंधित तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में फीटर रानी तारा से संबंधित उपभोक्ताओं रजत सिंह, पंकज सिंह,झुल्लर सिंह,संदीप, शिव,राम सिंह, संजीव कुमार, श्याम सुंदर सिंह समेत अन्य लोगों ने अधिकारियों एवं विधायक का ध्यानाकृष्ट करा दिया है किंतु समस्या जस की तस बनीं हुई है। इसी तरह घोरावल विकास खण्ड के ओड़हथा में संतोष कन्नौजिया के घर के पास जला १०केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर भी अब तक नहीं बदला जा सका है। इस संबंध में सम्बंधित उपभोक्ताओं का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक को समस्या बताया जा चुका है, किंतु अब तक कोई पुरसाहाल नहीं हो सका।ऐसी परिस्थिति में उपभोक्ताओं में असंतोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं का कहना है कि शीघ्र इसका समुचित व्यवस्था नहीं कराया गया तो विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के विरोध में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी जन समस्याओं के समाधान कराने के प्रति हीलाहवाली करने वालों की होगी।