विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले की पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद गाजीपुर में पैतृक गांव फुल्ली आगमन पर गांव की होनहार बेटी डॉ. अंजू यादव का स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया। गाजे बाजे संग फूल मालाओं और बुके देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में गांव की बिटिया की इस कामयाबी पर ग्राम सभा के ग्रामीण बेहद खुश नजर आए।गांव में मिले सम्मान से अभिभूत डॉ. अंजू यादव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता और पिता रमा अवतार यादव जो कि बरेली में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं, को देते हुए कहा कि लॉ में जेआरएफ तथा नेट क्वालीफाई कर पीएचडी करने के बाद मेरा एक मात्र लक्ष्य न्यायिक सेवा में जाने का था। अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास से और ईश्वर की असीम कृपा से इस मुकाम को हासिल किया है।युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। आप सब जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसके लिए धैर्य और एकाग्रचित्त प्रयास ही सफलता दिला सकती है। उपजिलाधिकारी जमानियां हर्षिता तिवारी ने कहा कि आज ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी बेटियां भी अवसर मिलने पर हर क्षेत्र में अपने लगन और परिश्रम के बूते सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। मैं भी ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हुई हूं।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप बेटियों को मौका दें वो आपके उम्मीद पर खरा उतरेंगी। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मंदिर परिसर में पौधरोपण का कार्य डीएफओ और ग्राम प्रधान डॉ.श्यामनारायण कुशवाहा के साथ डॉ. अंजू द्वारा किया गया।वहीं जमानियां विधायक ने कहा कि आज बेटियां देश की सरहद की निगहबानी से लेकर पुरुष वर्चस्व हर कार्य में सफलता प्राप्त कर रही हैं।