संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक 27.09.2023 को आवेदक चिन्ता पुत्र स्व0 अलगू निवासी बेठिगाँव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा लड़का दिनेश ने अपनी मां बसन्ती देवी से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था, उसकी मां ने पैसे नही दिये जिसपर उसने अपनी मां को घर के दिवाल में टक्कर मार दिया गया जिससे उनके सिर में गम्भीर रुप से चोट आयी व इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-555/ 2023 धारा 304 भादवि बनाम दिनेश पुत्र चिन्ता निवासी बेठिगाँव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 28.09. 2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेठिगाँव से वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र चिन्ता निवासी बेठिगाँव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. दिनेश पुत्र चिन्ता, निवासी बेठिगाँव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र 28 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 संजय सिंह, चौकी प्रभारी नई बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी गौरव कुमार, चौकी नई बाजार थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.आरक्षी रामेश्वर प्रसाद, चौकी नई बाजार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।