विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में विद्युत मजदूर पंचायत ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को अधीक्षण अभियंता के समक्ष रखा और कार्रवाई की मांग की। पंचायत के पूर्वांचल अध्यक्ष एवं प्रदेश अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पांचों अधिशाषी अभियंता सहित बिलिंग एजेंसी स्टर्लिंग के जोनल हेड अखिलेश कुशवाहा व संविदा कर्मियों के एजेंसी भारत इंटर प्राइजेज से विजय यादव के साथ विद्युत कर्मियों की तमाम समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। कर्मचारी नेता निर्भय सिंह ने बताया कि उपकेंद्रों के अनुरक्षण एवं परिचालन में लगे संविदा कर्मियों को माह जुलाई का वेतन दो दिन के अंदर, अगस्त माह का वेतन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में तथा सितंबर का वेतन उसके बाद दशहरा से पूर्व निर्गत कर दिया जाएगा। मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे मीटर रीडरों का वेतन 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2023 के बीच में दो माह का भुगतान किया जाएगा। मीटर रीडरों के इपीएफ एवं ईएसआईसी की राशि 15 से 20 अक्टूबर 2023 के बीच में जून 2022 तक का ईपीएफ, 15 नवंबर 2023 तक दिसंबर 2022 तक का ईपीएफ एवं इस साल के अंत तक संपूर्ण ईपीएफ की राशि सभी मीटर रीडरों के खाते में चली जाएगी।
गाजीपुर में विद्युत मजदूर पंचायत के पदाधिकारी अधीक्षण अभियंता से मिले। कई मांगों पर अफसरों की सहमति उन्होंने बताया कि कई मांगों पर अफसरों की सहमति मिल गई है। सभी संविदा कर्मियों एवं मीटर रीडरों को ज्वाइनिंग लेटर एवं ईएसआईसी हेल्थ कार्ड 15 दिन के अंदर वितरित कर दिया जाएगा। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठंडी वर्दी, गर्म वर्दी एवं रेनकोट 30 नवंबर 2023 तक वितरित करा दिया जाएगा।