विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। ओबरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के तत्वाधान में जिला फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। आज इस मैच का दूसरा दिन रहा । आज का मैच ओबरा इंटर कॉलेज और बिना जयंत के बीच खेला गया जिसमें फर्स्ट हाफ में बिना के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड दागे। इसी क्रम में सेकंड हाफ में ओबरा इंटर कॉलेज ने अपना खाता खोलने के साथ दो गोल मारे । जिससे खुश होकर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं शमशाद अली ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस फुटबॉल मैच का आयोजन जिला फुटबाल संघ के सचिव अहमद खान नूर ने किया । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे जनपद में जहां भी फुटबॉल के खिलाड़ी हैं ।हम उनको आगे बढ़ाएं। वही उन्होंने बताया की कल का मैच रावटसगंज तीसरा और हिंडाल्को रेणुकूट के बीच खेला जाएगा । वहीं आज के मैच मैं अरविंद यादव ,सुजीत कुमार, ज्ञानी के द्वारा रेफरशिप की भूमिका निभाई । वही इस कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने किया। साथ है उन्होंने बताया कि हमारे जिला फुटबॉल संघ के द्वारा हर वर्ष यह स्पर्धा कराई जाती है जिसमें सोनभद्र के सभी खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से एक नई पहचान बनाने का मौका मिलता है। इस कार्यक्रम के समय दर्शकों की भी भूमिका भी अहम रही दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। खेल मैदान में बैठे सभी दर्शक इस मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला फुटबाल संघ के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।