संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा दिनांक 24.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 104/2023 धारा 302, 201 भादवि में वांछित एक नफर अभियुक्ता साइबा बीबी पत्नी जाकिर अंसारी तथा एक नफर अभियुक्त जाकिर अंसारी पुत्र बकरीदु अंसारी निवासी ग्राम कधवन थाना नगर उटारी जनपद गढ़वा (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-*
1. जाकिर अंसारी पुत्र बकरीदु अंसारी निवासी ग्राम कधवन थाना नगर उटारी जनपद गढ़वा (झारखण्ड) ।
2. साइबा बीबी पत्नी जाकिर अंसारी निवासिनी ग्राम कधवन थाना नगर उटारी जनपद गढ़वा (झारखण्ड) ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्यामबिहारी थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. का0 अभिषेक त्रिपाठी थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।
3. का0 आलोक मिश्र थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।
4. म0का0 ममता यादव थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।