संवाददाता-रवि मिश्र
मृतक के दोनो बच्चों के शिक्षा व परवरिश के लिये मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं विधना पत्नी को
विधवा पेंशन के स्वीकृति हेतु पूर्ण की गयी औपचारिकताए
मीरजापुर – विगत दिनों 12 सितम्बर 2023 को थाना कोतवाली कटरा स्थित मोहल्ला बेलतर के एक्किस बैंक की कैश वैन लूटकांड में मृतक गार्ड जय सिंह की पत्नी श्रीमती सचिता को केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र की तरफ से संयुक्त रूप से दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मदद प्रदान किया गया केन्द्रीय मंत्री जी के प्रतिनिधि श्री उदय पटेल अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द एवं विधायक नगर के प्रतिनिधि श्री चित्रसेन मिश्र के द्वारा मृतक जय सिंह के घर पहुचकर दो लाख रूपया नगद धनराशि मृतक जय सिंह के पत्नी को दिया गया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें इसी क्रम में ग्राम पंचायत बनकट के कोटेदार रिंकू सिंह के द्वारा भी एक वर्ष के लिये निशुल्क अनाज सहायता भी दिया गया जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को बाल सेवा योजना के तहत दोनो बच्चों के परवरिश व शिक्षा के लिये 2500-2500 रूपया प्रतिमाह दिये जाने के लिये समस्त औपचारिकताए पूर्ण करा ली गयी हैं इसी क्रम में मृतक जय सिंह की विधना पत्नी श्रीमती सचिता को विधना पेंशन योजना के लिये समस्य औपचारिकताए पूर्ण करायी गयी।