लोकतंत्र का मतलब जनता के लिए जनता द्वारा चुनी हुई सरकार
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार
संवाददाता -प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र
म्योरपुर ब्लॉक के कस्बा स्थित बिरला विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में शनिवार को संविधान के मूल तत्वों और लोकतंत्र में जनता का अधिकार और कर्तव्य को लेकर परिचर्चा का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य दया शंकर विश्वकर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। परिचर्चा में मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के वर्धा जिले के किसान आंदोलन से जुड़े और प्रख्यात गांधी विचारक और चिंतक अविनाश काकडे ने कहा कि संविधान में सभी 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार है।कहा कि इसमें सभी जाति धर्म अमीर गरीब को 18 वर्ष होने पर मतदान का अधिकार है।लोक तंत्र का मतलब जनता के लिए जनता द्वारा चुनी हुई सरकार जो हमे मूलभूत आवश्यकताओं को मुहैया कराते हुए आर्थिक,सामाजिक,शैक्षणिक विकास में सहायता करे। साथ ही हमे सविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ नागरिक कर्तव्य का भी बोध होना चाहिए।कहा की जितना अधिकार पुरुषो को है वही अधिकार महिलाओ को भी मिला है।कहा कि हमारा देश सभी धर्मो जातियों को एक समान जीवन जीने का अधिकार देता है।भेदभाव किये बिना ही समाज का निर्माण करना चाहिए जिससे समाज में कटुता ना रहे और सभी लोग प्रेम से जीवन जी सके। प्रधानाचार्य श्री विश्वकर्मा ने कहा कि छात्र जीवन बहुत ही बहुमूल्य होता है हमे क्या बनना है यह किशोर उम्र में तय करना चाहिए।मौके पर शुभा प्रेम,विमल सिंह,संतोष दयाल,शिव नारायण यादव,सहित विद्यालय के छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।