विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की बैठक पकरी सेक्टर में कैडर कैंप का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मुख्य जोन इंचार्ज अमरजीत गौतम एवं विशिष्ट अतिथि सुबोध राम , रामविचार गौतम,बी सागर जिलाध्यक्ष , एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी दुद्धी संजय कुमार गोंड ने किया मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें बसपा को जन जन तक पहुंचाना है बुथ कमेटी बनाकर के संगठन को मजबूत करना है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल मौर्य, राजू गुप्ता, राजेश धुसिया,राम लखन गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार भारती,संन्दीप भारती , रामजीत भारती,बाबुराम प्रजापति,विरझन राम पनिका, राजेश रावत, उदय प्रताप मौर्य,भोला भारती, इन्द्र देव भारती, सन्तोष भुइयां, गम्भीरा गोंड विनय यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे एवं बसपा को मजबूत करने का संकल्प लिया।