संवाददाता – प्रदीप कुमार
सभी नागरिकों को रोजगार और बिना भेद भाव के सामाजिक न्याय मिले
गांधी का भारत पाकिस्तान बटवारा में कोई भूमिका नहीं
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय कार्यकर्ता विचार गोष्ठी के दूसरे दिन श्रम दान और प्रेरक गीत के बाद शुरू हुई समूह चर्चा में संविधान के प्रस्तावना और उद्देश्य को लेकर बिस्तर से चर्चा की गई।प्रख्यात गांधी विचारक और वर्षा किसान आंदोलन से जुड़े अविनाश काकडे ने कहा की भारत के सभी नागरिकों को रोजगार पाने और बिना भेद भाव के सामाजिक आर्थिक,राजनैतिक न्याय पाने का अधिकार है।ग्रामीण युवाओं के पूछे गए सवाल के जबान में श्री काकडे ने कहा की गांधी का पाकिस्तान बटवारा में कोई भूमिका नहीं थी ,वे तो हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे।फिर वे बटवारे की बात तो कर ही नही सकते थे।कहा की गांधी भारत ही नहीं दुनिया के सर्व मान नेता और पथ प्रदर्शक थे।आज भी पूजनीय है कल भी रहेंगे।जो लोग गांधी को लेकर सवाल खड़े करते है उनकी सोच ही छोटी है जो गांधी के समकक्ष सोच और बुद्धि वाले नही है वे जो प्रचार कर ले और अफवाह फैला ले वे गांधी विचार को खत्म नही कर सकते।सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविंद कुशवाहा ने गांधी से जुड़ी बाते चर्चा में राखी।मौके पर शुभा प्रेम बिमल सिंह उमेश कुमार,चौबे राम सुभाग,प्रमोद,बिहारी लाल,सुभाष चंद्रा,रामचंद्र,अशोक ,सहित दर्जनों ग्रामीण युवा और आश्रम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संचालन देव नाथ सिंह ने किया।