संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे भिन्न – भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रवल सम्भावना होने पर दिनांक 22.09.2023 को थाना रा0गंज पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण निम्नलिखित है –
1. धर्मेन्द्र चेरो पुत्र अशोक चेरो निवासी ग्राम चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष।
2. अमरेश चेरो पुत्र अशोक चेरो निवासी ग्राम चेरूई थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
3. विकास पुत्र काशी निवासी बढ़ौली थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष ।
4. सुरेन्द्र पुत्र संता प्रसाद निवासी ग्राम थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
5. मु0 शाहिल पुत्र असगर अली निवासी वडभूलि थाना अदलहाट जनपद मीर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष ।