संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा के टोला गुरमुरा में वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे लगने वाला हाट बाजार बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है जहां कभी भी बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती हैं जिम्मेदारों द्वारा आखिर देख कर अनदेखी क्यों कि जा रही हैं। ग्राम पंचायत कोटा के टोला गुरमुरा में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बृहस्पतिवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है। इसमें बड़ी संख्या में आसपास से ग्रामीण खरीददारी के लिए आते हैं। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था नहीं की जाती है। सड़क किनारे बाजार लगने से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वाहनों के आने-जाने से किसी दिन बाजार क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। खुले में रखकर खाद्य सामग्री भी बेची जा रही है। हाट बाजार में बिक रही दूषित खाद्य सामग्री के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। गांव में मुख्यमंत्री हाट बाजार निर्माण कराए कराए जाने की मांग ग्रामीण की हैं। हाट बाजार के लिए व्यवस्थित जगह के नहीं होने से सभी को परेशान होना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से सड़क किनारे इधर-उधर वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। इससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से सड़क किनारे ही लोग वाहन खड़े कर चले जाते हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस ओर पंचायत और पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरमुरा का बृहस्पतिवार का हाट बाजार बहुत पुराना है और इसका कोई सरकारी परमिशन नही और एक व्यक्ति के द्वारा अपने जमीन पर बाजार लगवा कर दुकानदारों से लिया जाता पैसा लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का नही किया गया हैं कोई पुख्ता इंतजाम। जबकि गुरमुरा में साप्ताहिक बाजार दशकों से लगते आ रहा है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आजतक इस पर शासन प्रसाशन या किसी भी जनप्रतिनिधियों के नजर नही पड़ी वैसे भी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग किलर रोड के नाम से प्रसिद्ध हैं जब कि आए दिन यहाँ घटना दुर्घटना होती रहती हैं जिसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है।