संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी देकर किया गया जागरूक।
महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों को साझा कर बलिकाओं को किया गया जागरूक।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज स्थित पसही एकेडमी स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित की गयी । जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात सोनभद्र द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं से वार्ता कर महिला/बालिकाओं के सुरक्षार्थ पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया गया। साथ ही किसी भी आपात स्थित में छात्र/छात्राओं को संचालित विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं साइबर हेल्प लाइन नम्बर 155260/1930 आदि पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात के नियमो के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हे बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, खतरनाक ढंग से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने, वाहनों पर स्टंन्ट न करने की अपील की गयी व अपने आस-पास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यातायात अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज लक्ष्मण पर्वत, महिला उ0नि0 प्रमिला देवी एवं विद्यालय प्रबंधन के लोग उपस्थित रहे ।