संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के आदेश के क्रम मे भिन्न – भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रवल सम्भावना होने पर आज दिनांक 18.09.2023 को थाना रा0गंज से अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण निम्नलिखित है –*
1. पप्पू चौधरी पुत्र स्व0 बनारसी उर्फ दयाराम निवासी ग्राम गोरारी (पानी टंकी के पास) थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
2. दिलीप चौरसिया पुत्र जोखन चौरसिया नि0 सिरवा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष ।
3.सोनू सिंह उर्फ गेन्दालाल पुत्र इन्द्रपाल नि0 सहिजना थाना नौरोजाबाद जनपद उमरिया मध्यप्रदेश उम्र करीब 25 वर्ष ।
4. दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी सिरसियां ठकुराई थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
5. प्रवेश चौहान पुत्र हरिशंकर चौहान निवासी ग्राम सुकृत थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
6.विक्की पुत्र हरिशंकर चौहान निवासी ग्राम सुकृत थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।
7. राहुल पटेल पुत्र सुरज पटेल निवासी मधुपुर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष ।
8. किशन कुमार पुत्र शंकर राम निवासी नागनार हरैया थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।