विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में विश्वकर्मा दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के हाथों विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड के लाभार्थियों को टूलकिट, मुद्रा योजनाओं में उद्योगों के लिए बैंको द्वारा 50 लाभार्थियों को 4 करोड़ रुपये के ऋण का चेक वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा परम्परागत कारीगरों को आगे बढ़ाने एवं उनके सहयोग हेतु सम्बन्धित विभागों से पूर्ण सहयोग प्रदान कराने का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी, प्रवीण कुमार मौर्य उपायुक्त उद्योग, पियूष सिंह परमार अग्रणी जिला प्रबन्धक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक, अन्य बैंकों के शाखा प्रबन्धक विजय शंकर वर्मा, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, गाजीपुर, अच्छेलाल कुशवाहा, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उद्यमी, लाभार्थी उपस्थित विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर बीती शाम लोकभवन सभागार, लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दूल-किट एवं ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस लाइव प्रसारण को विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों और अधिकारियों द्वारा गाजीपुर के राइफल क्लब में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में देखा व सुना भी गया।