संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सुल्तानपुर।जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के अमृत महोत्सव अयोध्या में छात्रों को जोड़ने के लक्ष्य से उनके उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज ने गणपत सहाय पी जी कॉलेज सुल्तानपुर में बैठक किया। बैठक में उन्होंने श्रीरामलला विराजमान के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही पूज्यपाद जगद्गुरु जी के 75 वें जन्मोत्सव के संयोग को भी व्याख्यायित किया। युवराज स्वामी ने बताया कि पूज्यपाद अपने जीवन के 74 वर्षों के अनुभव को समाज के सामने रखना चाहते हैं। उनके जीवन भर के आदर्शों को प्रसारित करने के लिए युवाओं से बेहतर कोई वाहक नहीं हो सकता है। इसलिए हमें अयोध्या के निकटस्थ जनपदों से छात्र छात्राओं को 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में प्रस्तावित 9 दिवसीय अमृत महोत्सव में आमंत्रित करना है। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश तिवारी उनके पुत्र सनी तिवारी ने युवराज स्वामी का स्वागत किया। विद्यालय के सहायक आचार्य चंद्रेश पांडेय को समन्वय का दायित्व दिया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री रजनीश जी ने पूज्यपाद के वैचारिक महत्व पर विषय रखा। इस दौरान आनन्द द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, धर्मेन्द्र द्विवेदी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, बृजभूषण पांडेय, डा मनोज पांडेय, मदन मोहन दास, अशोक बाहेती उपस्थित रहे।