संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी की विधा से जुडे हुए परम्परागत कारीगरो के जीवन स्तर में सुधार एवं उनके आय में वृद्वि के उद्देष्य से विद्युत चालित चाक ( इलैक्ट्रिक चाक) के निःशूल्क वितरण करने और 25 लोगो को शिल्पकारी प्रषिक्षण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक लाभार्थी जो निःशूल्क इलैक्ट्रिक चाक प्राप्त करना चाहते हो अथवा शिल्पकारी प्रशिक्षण लेना चाहते हो जिनकी उम्र 18 से 55 के बीच के हो और माटीकला के परम्परागत कारीगर हो अपना आवेदन पत्र दिनांक 22.09.2023 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मिषन अस्पताल के पास रावर्ट्सगंज सोनभद्र में जमा कर दे, ताकि उनके चयन की कार्यवाही कराई जा सके । उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा कोई भी जानकारी के लिए सी0यू0जी नम्बर 9580503175 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।