संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 14.09. 2023 को थाना जुगैल पुलिस द्वारा थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त बालचन्दर सोमासुन्दरम् पुत्र सोमासुन्दरम निवासी 3/61 पोकनन विणुधी साउध पट्टाकोटाई तालुका कलाथुर ईस्ट थाना तिरूचित्राम्बालम जनपद तंजौर, तमिलनाडु द्वारा बिना किसी ज्ञात आय के स्रोत के अपराध द्वारा अर्जित धन अभियुक्त के बैंक खाते में जमा कुल 68,876 रुपये को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के क्रम में में नियमानुसार कुर्क किया गया ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
01. थानाध्यक्ष रामदरश राम थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
02. निरीक्षक अपराध धीरेन्द्र चौधरी थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र मय टीम ।