संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
प्रयागराज। राधा कृष्ण आदर्श कान्वेंट स्कूल सोरांव प्रयागराज में विद्यालय की बालिकाओं के कौशल विकास के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित इंस्टिट्यूट इनोवेशन सेल कार्यक्रम के तहत जॉर्ज टाउन स्थित चौधरी प्रसाद महादेव डिग्री कॉलेज तथा सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त उद्यमशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वनीला पाउंड केक,कुकीज, पेटीज तथा चॉकलेट मफिंस जैसे बाज़ारोन्मुख उत्पादों को बनाने की विधि सीखी l कार्यक्रम में सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट की संयोजिका तथा राधा कृष्ण आदर्श कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ0 उमाकांति चौरसिया,अध्यक्ष आशीष कुमार ओझा, आईआई ईसी(IIC) की संयोजिका डॉ0 रुचिका वर्मा,डॉ0 हीना चौरसिया,सी.एम.पी डिग्री कॉलेज की संयोजिका डॉ0 अर्चना पांडे, शिक्षिका दिव्या चौरसिया,आशा सिंह,रविंद्र कुमार,ओम सिंह, आयुषी द्विवेदी,शिबना,ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे l