विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र – स्थानीय थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी स्थित एक क्रेशर प्लांट पर कार्य करने के दौरान मजदूर की कनवेयर बेल्ट में फस कर दर्दनाक मौत हो गई।आपके बताते चलें कि सोमवार की सुबह गणेश उर्फ नागेश पुत्र पिरऊ उम्र करीबन 30 वर्ष निवासी डीघवार थाना गढ़वा पोस्ट लमसरई जिला सीधी का निवासी था। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित महामाया स्टोन क्रेशर में कार्य करने के दौरान घटना घटी सारी घटना की जानकारी मृतक के चचेरे भाई बब्लू पुत्र राम अवतार ने दी मृतक का भाई वही थोड़ी दूर ओम साई क्रेसर प्लांट पर कार्य कर रहा था सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो तत्काल उसे आफिस में बंद करके धमकी देने लगे और कहने लगे कि कुछ पैसे लेलो और कह देना की रोड पर टीपर से घटना घटी थी। जब क्रेसर मालिक द्वारा दबाव डाला गया तो विरोध करते हुए पीड़ित का भाई किसी तरह वहा से भागने की कोशिश करने लगा तभी क्रेसर मालिक व अन्य लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन कर पीटने लगे किसी तरह अपने आप का बचाव करते हुए वहा से भाग निकला।तत्पश्चात अन्य परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। परिजनों ने ओबरा थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर के द्वारा सूचना दी।