विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील के देवकली ब्लाक में रामपुर माझां बाजार में रामपुर चौराहे से माझा के बीच में रोड़ पर जल जमाव के कारण रोड पर गड्डे हो गया है जो आने जाने वाले सभी राहगीरों को परेशानी हो रही है । आये दिन कोई न कोई गिरकर घायल हो जाते हैं। इस संबंध में PWD विभाग के अधिकारी को सुचना ग्रामीण के द्वारा दिया गया है। आने वाले समय में गड्डे में गिरने से मौत भी हो सकता है जो गाजीपुर,चोचकपुर से सैदपुर तक जाती है। गंगा किनारे बसे हुए सभी गांव के प्रति दिन सैदपुर तहसील के काम जाते हैं कोई न कोई गिरकर घायल हो जाते हैं। कोई अधिकारी इसका ध्यान नहीं देते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों लोगों ने कहा कि समय रहते जल्द ठीक कर दिया जाये।न कोई अप्रिय घटनाएं न हो।