विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के नेशनल यूथ वॉलिंटियर एवं सक्रिय युवा क्लब जुटे हुए हैं। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने बताया कि यह कार्यक्रम गांव स्तर पर 11 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होगा।गांव स्तर पर घर-घर से मिट्टी या चावल अक्षत के रूप में अमृत कलश में एकत्रित किया जाएगा। 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर तथा 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जनपद स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। 27 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं 30 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। कलश में मिट्टी एकत्रित करती टीमइस अवसर पर ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का व्यावहारिक प्रशिक्षण फूलनपुर में कराया गया है। जिला युवा अधिकारी ने सभी एनवाईवी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखंड से ऐसे स्वयंसेवक जो जिले स्तर से दिल्ली तक अमृत कलश को लेकर जा सकते हैं, अपना पूर्ण विवरण कार्यालय में तत्काल जमा कर दें। इस दौरान सरोज कुमार राय, राकेश कुशवाहा, शिवम ,राजीव कुमार ललन प्रसाद, राजीव रंजन, राहुल विश्वकर्मा, सुबोध कनौजिया, प्रद्युम्न, नीतू, प्रियंका, मोनू,चंदन, सुबोध आदि उपस्थित रहे।