संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आज दिनांक 11.09.2023 को थाना रॉबर्ट्संगज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम लसड़ा व करारी में हुई चोरी के मु0अ0सं0 508/23 व 534/23 धारा 380, 457, 411 से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. संजय पासवान पुत्र स्व0 सुमेर पासवान नि0 करारी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष, 2. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र पतलू प्रसाद नि0 करारी थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष, 3. जयप्रकाश दूबे पुत्र रमाशंकर दूबे नि0 ग्राम करारी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को नई बाजार से मरकरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसका विवरण निम्नवत् है-
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. संजय पासवान पुत्र स्व0 सुमेर पासवान नि0 करारी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. राजकुमार उर्फ राजू हरिजन पुत्र पतलू प्रसाद नि0 करारी थानी राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 25 वर्ष ।
3. जयप्रकाश दूबे पुत्र रमाशंकर दूबे नि0 ग्राम करारी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. अभियुक्त सजय पासवान उपरोक्त के पास से एक जोड़ी पायल स्तेमाली चांदी व एक जोड़ी कंगन नया चांदी का रुपया 1400/- बरामद ।
2. अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू उपरोक्त के पास 04 अदद पुराना छाड़ा स्तेमाली व एक जोडी बिछिया नयी चांदी का तथा नगद रूपये 1500/- बरामद ।
3. अभियुक्त जयप्रकाश दूबे उपरोक्त के पास से एक जोड़ी पायल नया चांदी का एक अदद नथुनी सोने की व एक जोड़ी पायल चांदी का पुराना स्तेमाली व नगद 1200/- रुपये बरामद ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 सचिन सरोज थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 शिवंशकर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
5. का0 रामेश्वर प्रसाद थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 रविकान्त गौतम थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।