संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। थाना हाथीनाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 41/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 45/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में संलिप्त वांछित अभियुक्त सद्दीक अंसारी पुत्र स्वर्गीय वजीर अंसारी निवासी लोवादाग, थाना मेराल, जनपद गढ़वा (झारखंड) उम्र लगभग 70 वर्ष की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 10.09.2023 को थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गरदरवा तिराहा हाथीनाला दुद्धी रोड से उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में वांछित/फरार रुपये 25,000/- के इनमिया गोतस्कर शदीक अंसारी पुत्र स्वर्गीय वजीर अंसारी निवासी लोवादाग, थाना मेराल, जनपद गढ़वा (झारखंड) उम्र लगभग 70 वर्ष व मु0अ0सं0 45/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में संलिप्त वांछित 03 नफर अभियुक्तगण 2. मुख्तार अंसारी पुत्र इशहाक अंसारी निवासी सीधी, थाना रमना, जिला गढ़वा, (झारखंड) उम्र लगभग 35 वर्ष 3. जमायत अंसारी पुत्र स्वर्गीय कादिर शेख निवासी वहीयार कला, थाना रमना, जिला गढ़वा (झारखंड) उम्र लगभग 47 वर्ष 4. दिलजान शेख पुत्र अलीम शेख निवासी अधौरी, थाना मेराल, जिला गढ़वा (झारखंड) उम्र लगभग 67 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. शदीक अंसारी पुत्र स्वर्गीय वजीर अंसारी निवासी लोवादाग, थाना मेराल, जनपद गढ़वा (झारखंड) उम्र लगभग 70 वर्ष ।
2. मुख्तार अंसारी पुत्र इशहाक अंसारी निवासी सीधी, थाना रमना, जिला गढ़वा, (झारखंड) उम्र लगभग 35 वर्ष ।
3. जमायत अंसारी पुत्र स्वर्गीय कादिर शेख निवासी वहीयार कला, थाना रमना, जिला गढ़वा (झारखंड) उम्र लगभग 47 वर्ष ।
4. दिलजान शेख पुत्र अलीम शेख निवासी अधौरी, थाना मेराल, जिला गढ़वा (झारखंड) उम्र लगभग 67 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
1. थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 प्रेम शंकर मिश्रा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 उदय यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
4. मु0आ0 विनोद यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
5. मु0आ0 जनार्दन चौहान, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 सर्वेश कुमार, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।