संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र -गुरूवार को नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर में देर रात तक जन्माष्टमी पर्व पर बाजारों में रौनक रही। भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक व श्रृंगार के सामानो की जमकर लोगों ने खरीदारी की। जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर के मंदिरों की भव्य सजावट की गई थी। जन्माष्टमी पर्व होने की वजह से नगर के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी रही।
नगर के प्राचीन मंदिर ऊंची पहाड़ी पर विराजमान मां काली मंदिर पर भव्य आयोजन किया गया था जहाँ जय माँ काली सेवा समिति के सौजन्य से बाबा बर्फानी के आकर्षक झांकी के साथ ही मनमोहक तरिके से राधा कृष्ण के प्रतिमा को सजाया गया था साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने जमकर फोटोग्राफी की। इस मौके पर संजय जैन, प्रदीप अग्रवाल, रविन्द्र उर्फ दीनू गोयल,संदीप अग्रवाल, आशीष सिंह, सुशील पाण्डेय, सियाराम तिवारी, लल्लू श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश तिवारी, सुरेश जायसवाल, अजय सिंह, दीनानाथ सेठ, विवेक तिवारी,मंदिर के पूजारी पं.मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे इसी तरह नगर के हनुमान मंदिर, हाईडिल कालोनी, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रितनगर, दूधनाथ महादेव मंदिर सिंदूरिया, बाबा शोभनाथ मंदिर गोठानी, हनुमान मंदिर वैरियर, सोनेश्वर महादेव मंदिर वैरियर आदि स्थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम रही बहुत ही आकर्षक व सुंदर तरीके से सजाया व झांकी लगाई गई थी। राधा कृष्ण की लगी झांकी के साथ सेल्फी लेने वालों की लंबी कतार दिखी तो नगर के दुर्गा माता मंदिर पर विभिन्न प्रकार की झांकियां लोगों का मन लुभा रही थी जैसे ही रात के 12 बजे पूरे भक्त जोशो खरोश के साथ जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की उद्घोष के साथ मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र गुंजायमान हो उठे।इस मौके पर चेयरमैन उस्मान अली, प्रमोद जैन,राकेश गर्ग,राधा रमण पांडे,हर्ष जैन, अनीस अहमद ,मनीष गर्ग इत्यादि लोग मौजूद रहे। वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्व नाथ प्रताप सिंह पूरी टीम के साथ नगर के सभी मंदिरों पर भ्रमण करते दिखे।