संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
कौन है इसका जिम्मेदार।
ओबरा। में सिटी के अन्दर रात मे भारी वाहनों का आवा गमन लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम पब्लिक को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है और अब तो अत ही हो गई है इन भारी वाहनों का आवा गमन कालोनी तक पहुंच गया है जिसमें कालोनी का रास्ता बहुत ही खराब होता जा रहा है जिससे लोगों को बजार,बैंक, स्कूल जाने में बहुत परेशानी हो रही है . और आज D.A.V स्कूल और बैंक के सामने पुरी भरी ट्रक फस गई और रास्ता बंद हो गया है जिसमें आज किष्ण जन्मअष्टमी के पावन अवसर पर लोगों को मन्दिर और बजार जाना मुश्किल हो गया है
डी ए वी स्कूल के पास पास कोयले से लदी ट्रक रास्ता खराब होने के कारण उसमें फस गई है जिसे जेसीबी द्वारा ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है गाड़ी फंसने के कारण जाने वालों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको बताते चलें कल ही रोड का रिपेयर गिट्टी और भक्सि , जन्माष्टमी को देखते हुए गिराकर किया गया था । लोगों को आने- जाने में कोई दिक्कत ना हो लेकिन ऐसा नहीं शारदा मंदिर से आने वाली रोड अभी बनाई जा रही है जिसके कारण रोड कन्वर्जन कर दिया गया है जो चोपन रोड होकर हनुमान मंदिर होते हुए कान्वेंट स्कूल के चौराहे से होते हुए गांधी मैदान इंटर कॉलेज होते हुए तब प्लांट को जा रही है अस्पताल के बगल की रोड इसी तरह खराब हो गई है जिसमें केवल भस्सी और थोड़ी बहुत सोलंग का टुकड़ा डाला गया है आगर रोड को कन्वर्जन किया गया है तो उसे पर विशेष ध्यान दिया जाए, जगह-जगह अपने आदमी लगाया जाए ,क्योंकि बीच मार्केट से आपको बड़ी वाहनों को लेकर गुजरना है इसमें नगर पंचायत की भूमिका क्या, दुसान की भूमिका क्या, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम का भूमिका क्या ,इसी रोड से तमाम बड़े अधिकारी अपने बच्चों को डी ए वी स्कूल व कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने के लिए अपने बच्चों को डेली छोड़ने जाते हैं प्लांट जाने वाले तमाम वर्कर इसी रास्ते से जाते हैं आम आदमी को बड़ी ही सामना करके रास्ते से गुजरना पड़ रहा है