संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
डाला सोनभद्र- नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर समेत डाला नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया। बुधवार/बृहस्पतिवार रात्री बाहर बजे भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ वहीं शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ भगवान की भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ब्रति श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के जन्म होते ही जय कन्हैया लाल के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय फिजाओं में श्रीकृष्ण नाम की ऐसी ध्वनि गुंजायमान हुई कि अंबर से लेकर धरा तक खुशियों की बरसात होने लगी वरुण देवता ने भी बरसात कराकर कृष्ण जन्म के समय की याद दिला दी साकार ब्रम्ह के उपासक अपने आराध्य के प्रादुर्भाव पर पूजा-वंदना आरती करने के बाद छप्पन भोग व अन्य प्रसाद वितरित कर अपना भाव प्रकट किया देवकी नंदन भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की चौतरफा धूम मची रही मंदिर में पूरी रात भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा ,सजाए गए ठाकुर जी को मखमली पालने में झूला झुलाया गया। समस्त कलाओं से परिपूर्ण ब्रम्ह के अवतार लेने के निमित्त मनाए जा रहे इस महापर्व पर पूरा वातावरण भक्तिभाव से सराबोर रहा।जिसके उपरांत श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर महंत मुरली तिवारी मौजूद सभी श्रद्धालुओं के लिए भगवान श्री कृष्ण से उज्वल भविष्य हेतु कामना किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया वहीं दूसरे तरफ मलिन बस्ती सेक्टर सी हनुमान मंदिर नई बस्ती डाला नगर विभिन्न हिस्सों में युवाओं के द्वारा भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पंडाल सजाकर बड़े हर्षोल्लास से जन्माष्टमी मनाई गई साथ ही राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां भी निकाली गई जहां शांति प्रिय तरीके से मौजूद लोगों ने झांकी का आनंद उठाया