विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र – स्थानीय नगर पंचायत स्थित सेक्टर 8 गीता मंदिर प्रांगण में दिन बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नगर के सैकड़ो कान्हा के दीवानों ने दर्शन व पूजा अर्चना देर रात तक की साथ ही गीता मंदिर के प्रांगण में भव्य जागरण की प्रस्तुति कराई गई जिसमें मां विंध्यवासिनी जागरण ग्रुप की ओर से संचालित की गई साथ ही वाराणसी से आई महुआ टीवी चैनल की कलाकार गायिका कुशुम पांडे के द्वारा एक से बढ़कर एक कान्हा के भजन सुनाई कान्हा के भक्ति भजन सुनकर कान्हा के दीवाने झूम उठे। रात 12 बजे मंदिर प्रांगण में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कान्हा जी का जन्मदिन मनाया गया तत्पश्चात आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण की गई।जिसमे गीता मंदिर समिति के व्यवस्थापक राजीव वैश्य,महासचिव दीनदयाल केसरी, कोषाध्यक्ष संतोष साहनी, संरक्षक भगवती शरण वैश्य, जयशंकर भारद्वाज, आर पी त्रिपाठी, श्याम पाठक, अरुण वैश्य के साथ समिति के तमाम पदाधिकारी ने भी कान्हा के भजन पर झूमते दिखे।