विंध्य ज्योति गाजीपुर।शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। इसी कड़ी में अक्टूबर माह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन संभावित है। जिसकी तैयारी में राज्य कर्मचारी जुटे हुए हैं।जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है। पुरानी पेंशन की बहाली सरकार नहीं कर रही है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार भत्तों को जारी करने का आदेश दे दिया है। योगी सरकार ने भी कहा है, लेकिन अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में कर्मचारियों गुस्सा बढ़ता जा रहा हैउन्होंने बताया कि राजस्थान, पंजाब, झारखंड समेत कई राज्यों में इसको लागू कर दिया गया। लेकिन यूपी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा। इसके अलावा राज्य कर्मचारियों को केन्द्र के समान भत्तों की मांग, पं. दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैश लेस चिकित्सा योजना एवं वेतन विसंगतियों का निस्तारण की मांग रखी जाएगी। बताया कि अक्टूबर माह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन कराया जाएगा।इस दौरान अरविंद सिंह, एसपी गिरी, ओंकारनाथ पांडे जयप्रकाश, नमो नारायण राय, अश्वनी सिंह, दिवाकर सिंह, काकन दिवाकर सिंह, चंदन राम, रमेश चंद्र, गिरजा शंकर कुशवाहा, राजेश कुमार, अजीत विजेता, अभय सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप सिंह, प्रवीण सिंह, राम अवतार, राजेश श्रीवास्तव, बृजेश यादव, देवेंद्र मोर्य, जितेंद्र सिंह, रामाशीष शर्मा, धर्मराज सिंह, चंद्रिका यादव, आदि लोग मौजूद थे।