शिक्षक दिवस पर प्रयास शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक।
प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने सरस्वती शिशु मंदिर चोपन में आयोजित किया कार्यक्रम।
बच्चों ने निभाई शिक्षकों की भूमिका और शिक्षक बने छात्र।
चोपन सोनभद्र। 5 सितम्बर 2023, दिन मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद भारत रत्न डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती विद्यालयों में समारोह पूर्वक धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर बच्चों ने अपने गुरुजनों को उपहार भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने भी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल चोपन में प्रयास शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षकों को उपहार प्रदान करते हुए प्रयास शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयास सामाजिक सेवा समिति महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष गीतकार डा. रचना तिवारी, समाजसेवी जेसी विमल सिंह, चंद्रकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर अपने गीत के माध्यम से डा. रचना तिवारी ने कहा कि परिस्थितियां हमारे कितने भी प्रतिकूल क्यों न हों हमे हारना नहीं है। शिक्षक दिवस एवं गुरु जनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरु ही हमें अच्छे बुरे का ज्ञान कराता है और वह ही हमें भवसागर से पार लगाने का मार्ग बताता है। कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अनेकानेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दीआज के दिन बच्चों ने जहाँ शिक्षकों की बखूबी भूमिका निभाई वहीं शिक्षक छात्रों की भूमिका में रहे। प्रयास के अध्यक्ष अजय भाटिया एवं महामंत्री संजय जैन ने प्रयास के सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने एक दिवसीय शिक्षक की भूमिका निभाने वाले बच्चों, विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं चोपन में गीष्मावकाश में नन्हे मुन्ने बच्चों हेतु मस्ती की पाठशाला का सुंदर आयोजन करने वाली बीएड की प्रतिभाशाली छात्रा प्रिया भाटिया को उपहार प्रदान कर प्रयास शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। इसके पूर्व प्रयास महिला शाखा की अमिता भाटिया, मुक्ता आयुष अरोड़ा एवं प्रिया ने मुख्य अतिथि डा. रचना तिवारी को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नन्द किशोर अग्रवाल, बृजेश तिवारी जूली, अच्युत कुमार जायसवाल, संदीप अग्रवाल, संतोष मिश्रा पत्रकार एवं विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने किया।