संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। थाना म्योरपुर पर आवेदिका हीन कुंवर पत्नी जगदीश ग्राम कुण्डाडीह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि विश्वनाथ उर्फ बबलू पुत्र शिवबरन गोड़ निवासी डुमरहर थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र -27 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी तारामती उम्र लगभग 20 वर्ष को दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिससे मेरी पुत्री तारामती की मृत्यु हो गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0 -96/2023 धारा 498A, 304B भादवि व ¾DP Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिये गये विशेष निर्देश के क्रम व अपर पुलिस अधिक्षक (आप0) के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में आज दिनाकं-05.09.2023 को समय 08.00 बजे थाना म्योरपुर पुलिस ने घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त विश्वनाथ उर्फ बबलू पुत्र शिवबरन गोड़ निवासी डुमरहर थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर निशानदेही पर आलाकत्ल लकड़ी बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
विश्वनाथ उर्फ बबलू पुत्र शिवबरन गोड़ निवासी डुमरहर थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र 27 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
आलाकत्ल लकड़ी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः–
- प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 अहमद अली खां, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 अशोक यादव, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।