सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के तत्वावधान में करमा ब्लॉक के सरौली गांव के डीह बाबा मन्दिर प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करमा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार कोल ने कहा कि मंगल दल के कार्यकारी अध्यक्ष साहिद खान एंव जिला महामंत्री रतन मिश्रा के नेतृत्व में पूरे जनपद भर में व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। राम अधार ने कहा कि इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रकृति से खिलवाड़ कर रहा है जिसका खामियाजा मानव जाति को भुगतना पड़ेगा।इसलिये समय रहते हम सभी को सम्भलना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर धरती को फिर से हरा भरा करना होगा।उन्होंने कहा कि सरकार की एक इकाई के रूप में कार्य कर रहे युवक मंगल दल के कार्यों की प्रशंसा सदैव मुख्यमंत्री जी भी करते हैं। वहीं प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन युवाओ को पर्यावरण प्रहरी के रूप में कार्य करने की प्रेरणा दे रहा है।जिसका असर जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि हम गांव-गांव में पंचायत इकाई की टीम के माध्यम से पौधे लगा रहे है और उन्हें बचाने के लिए उन पर रक्षा सूत्र भी बांध रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक मिश्रा ने कहा कि स्थानीय टीम में कुछ नए युवाओं को जोड़ा गया है जिनके नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य है इसलिये उन्हें हर हाल में आगे आना होगा और समाज की जिम्मेदारियों को संभालना होगा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष साहिद खान एंव महामंत्री रतन मिश्रा ने कहा कि पौधरोपण अभियान के साथ- साथ युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने के लिये नशामुक्ति अभियान भी चलाया जायेगा।समाजसेवी सन्तोष पति तिवारी एंव लाल बहादुर पाल ने संगठन के कार्यों की सराहना की और इसी प्रकार से रचनात्मक कार्यो को करते रहने का अनुरोध किया। उक्त अवसर पर करमा ब्लॉक के प्रभारी अजहरुद्दीन, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष पाल,शिवशंकर पहलवान,रामजन्म यादव,गुड्डू यादव,धीरज कुमार,गुरुचरण, अर्जुन शर्मा,विमलेश कुमार,बच्चे लाल,किशोर,सुभाष,सीता,हरवेंद्र,महेंद्र कुमार,पिंटू आदि लोग उपस्थित रहे।
कौन है पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकवादियों का मददगार? गुत्थी सुलझाने में जुटी NIA और ATS
पीलीभीत. बीते सोमवार पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आंतकी पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हुए थे. मुठभेड़ में ढेर हुए...