डाला सोनभद्र- नगर के नई बस्ती एक मैरिज हॉल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव के रूप में मनाया गया वहीं नियमानुसार कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से आरएसएस के ध्वज में रक्षासूत्र बांधते हुए मुख्य वक्ता रेनुकूट जिला संघचालक प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि आरएसएस द्वारा मनाए जाने वाले छह उत्सवों में रक्षाबंधन भी शामिल जिसको प्राचीनकाल से ही देश के उत्सव एवं पर्व सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने वाले रहे हैं। यह बंधन उसी की एक सशक्त कड़ी है। राखी के धागे में भाई-बहनों को अटूट प्यार गुथा हुआ रहता है। इस धागे में छिपी नारी के सम्मान की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण भाव रखने वाले वीर पुरुषों का इतिहास। उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी छुआछुत की भावना छोड़ एक साथ मिलजुल कर रहें। इस अवसर पर नगर कार्यवाह नीरज दुबे, राजीव कुमार, राकेश रोशन पासवान,रमेश जैन, विकास पटेल, मुकेश जैन, संजय मित्तल,विकास जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल रहे।
कौन है पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकवादियों का मददगार? गुत्थी सुलझाने में जुटी NIA और ATS
पीलीभीत. बीते सोमवार पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आंतकी पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हुए थे. मुठभेड़ में ढेर हुए...