विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहादुरगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टर्स की उपस्थिति और साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।राज्य मंत्री द्वारा आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहादुरगंज अचानक पहुंचने और निरीक्षण करने को लेकर महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने संबंधित अधिकारियों से उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए उचित निर्देश दिए।योगी सरकार के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि मरीजों की उचित देखभाल होनी चाहिए। मरीज आए तो डॉक्टर अनुपस्थित न हों। मरीज के साथ-साथ उनके साथ आने वाले तीमारदारों के साथ भी अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीज को वैलनेस सेंटर से ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। कि साथ ही मरीजों की पूरी देखभाल की जाए, जिससे कि मरीज पूरी तरीके से संतुष्ट होकर ही घर जाए। उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर तत्पर है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुष राज्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।