सोनभद्र। प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु एवं सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास” विषयक प्रदर्शनी का आयोजन आर0टी0एस0 क्लब राबर्टसगंज में किया जा रहा है। इस विकास कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन 4 सितंबर 2023 को सांसद, विधायकगण व जिलाधिकारी सहित अन्य सम्मानित जनपदनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। यह विकास प्रदर्शनी 4 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 सितंबर2023 तक चलेगी, जनमानस से अपील की जाती है कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश सरकार की नीतियों उपलब्धियां पर आधारित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करें और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...