ओबरा सोनभद्र। क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी द्वारा थाना कोन पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/पत्रकार बन्धुओं/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...