संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार के तत्वाधान में सोनभद्र वार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक जी के अध्यक्षता में आरएसएस के काशी प्रान्त प्रभारी प्रभाकर जी व विशिष्ट अतिथि एस पी सिंह जी के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ, पतंजलि योग परिवार के शुभेच्छु, शाहगंज थाना के सह प्रभारी शिवपूजन चौबे जी का पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के लिए बहुत ही अतुलनीय सहयोग रहा है, पतंजलि योग परिवार अपने हर सदस्यों का मान सम्मान बराबर करता रहा है ,इसी क्रम में शिवपूजन चौबे जी का सम्मान (विदाई) समारोह सोनभद्र वार सभागार सोनभद्र नियमित योग कक्षा में दिनांक 31-8-23 को प्रातः कालीन योग के पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा पतंजलि योग परिवार के संरक्षक व पदाधिकारी के द्वारा माल्यार्पण कर भागवत गीता, सोन साहित्य,योग संदेश अंगवस्त्रम व छाता देकर सम्मानित किया गया, महिला पतंजलि योग समिति सह जिला प्रभारी बहन पूनम जी द्वारा पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियो, योग साधकों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया, इस मौके पर पतंजलि योग समिति जिला रवि प्रकाश त्रिपाठी, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव , भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, पतंजलि योग समिति नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी, भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक शेष मणी तिवारी, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह ,रामसेवक पांडेय, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण पांडेय, धनंजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा ,उमेश कुमार तिवारी ,संजय कुमार , वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह ,देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोविंद नारायण सिंह, रूप नारायण सिंह, अनिल चौरसिया पन्नालाल सोनी ,राजू सोनी ,अजय कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार चौरसिया ,हरि नारायण मिश्रा,एस0पी0 मेहता, माता प्रसाद विश्वकर्मा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे, पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष व संचालक तथा दुर दराज से आए पदाधिकारियों का सम्मान अंगवस्त्र व कैप देकर किया गया।
दयानंद मौर्य व बहन पूनम जी द्वारा बहुत ही सुंदर रक्षाबंधन व योग गीत सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव जी द्वारा किया गया , कार्यक्रम के अंत मे पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने शिव पूजन चौबे जी को दीर्घायु की कामना की तथा अधिक से अधिक योग कक्षा तथा योग शिक्षक तैयार करने पर बल दिया । आज का कार्यक्रम रावटसगंज मुख्यालय के योग योद्धा /धरोहर प्रमुख योग शिक्षक आदरणीय श्री ओम प्रकाश यादव जी व सुनील कुमार श्रीवास्तव जी के सूक्ष्म उपस्थिति में संपन्न हुआ ।