संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक 28.08.2023 को थाना माँची के चौकी पनौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केवटम में वन विभाग के अधि0/कर्म0 व गाँव के लोगो के बीच वन विभाग के नर्सरी में भैंस चराने की बात को लेकर विवाद हो गया था । जिस कारण गाँव के लोगो ने वन विभाग के अधि0/कर्म0 को वन चौकी केवटम पर घेर कर लाठी, डण्डे व राड आदि से मारपीट दिया था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वन दरोगा श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की तहरीर पर मु0अ0सं0 40/2023 धारा 147, 148, 149, 323, 332, 353, 504, 506, 427 भादवि थाना माँची जनपद सोनभद्र बनाम 1. अमरजीत पुत्र सुबेलाल यादव , 2. रमाकान्त यादव पुत्र सुबेलाल यादव 3. राजेन्द्र पुत्र शंकर चेरो 4. सियाराम पुत्र रामस्वरूप खरवार 5. भोला पुत्र दुक्खी खरवार 6. बिंदु पुत्र लाल कुंवर 7. सुरेन्द्र पुत्र राममूरत निवासीगण ग्राम ढोसरा थाना माँची सोनभद्र 8. रमाकान्त पुत्र बलिराम खरवार 9. राजाराम पुत्र लालधारी खरवार 10. दीपनारायण पुत्र बिग्गू खरवार 11. तेजन पुत्र शोभनाथ खरवार 12.राजेन्द्र पुत्र दीपनारायण खरवार 13. जोगेन्द्र पुत्र दीपनारायण खरवार 14. अरविन्द पुत्र नंदू खरवार 15. राजकुमार पुत्र नंदू खरवार निवासीगण ग्राम केवटम. थाना माँची. जनपद सोनभद्र 16. फिरोज पुत्र सुलाब खरवार 17. गोविंद पुत्र गोला चेरो निवासीगण ग्राम ढोसरा. थाना माँची, जनपद सोनभद्र व अन्य महिला/पुरुष 40 लोग अज्ञात समस्त थाना मांची जनपद सोनभद्र का अभियोग पंजीकृत किया गया है । उक्त के संबंध में थाना मांची पुलिस द्वारा आज दिनांक-29.08.2023 को 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
- अमरजीत पुत्र सुबेलाल,निवासी ग्राम ढ़ोसरा, थाना माँची, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष ।
- दीप नारायण पुत्र विग्गु खरवार, निवासी ग्राम केवटम. थाना माँची. जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 60 वर्ष ।
- तेजन पुत्र शोभनाथ, निवासी ग्राम केवटम, थाना माँची, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 76 वर्ष
- रामाकान्त पुत्र बलिराम, निवासी ग्राम केवटम, थाना माँची, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष ।
- अरविन्द पुत्र नन्दू, निवासी ग्राम केवटम, थाना माँची, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 विनय कुमार सिंह, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
2.आरक्षी आलोक रमन मिश्रा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
3.आरक्षी संदीप कुमार मिश्रा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
4.आरक्षी धर्मदेव विश्वकर्मा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।