संवाददाता – विशाल गुप्ता।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ऑ0) एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में में “एन्टी रोमियो/मिशन शक्ति अभियान” के अन्तर्गत आज दिनांक 29.08.2023 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा आने-जाने वाली बालिकाओं पर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर छींटाकसी करते हुये व अभद्र फब्तियां कसने व गलत इशारे करने वाले 03 अभियुक्तगण 1. सोमू गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता 2.आलोक कुमार पुत्र युगल किशोर ठाकुर 3. राहुल जायसवाल पुत्र बबलू जायसवाल निवासीगण कस्बा बीजपुर, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र को धारा 151 सी.आर.पी.सी में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 अमिताभ, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
2.महिला आरक्षी साक्षी त्रिपाठी, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
3.महिला आरक्षी कात्यायनी, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।