विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में सैदपुर पुलिस ने एक गांव स्थित घर से धर्म परिवर्तन करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें थाने लाकर संबंधित धारा अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच में दो और फरार ज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए, सोमवार को गिरफ्तार चारों लोगों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।-डायल 112 ने दी थी, धर्म परिवर्तन की सूचना रविवार की देर शाम सैदपुर पुलिस के 112 नंबर गस्ती दल ने थाने पर सूचना दिया कि क्षेत्र के सिधरा गांव निवासी रामशब्द राजभर के घर में ईसाई मिशनरी का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है। सूचना के तत्काल बाद दरोगा मनोज तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अंधेरा होने के कारण कई लोग फरार हो गए। लेकिन पुलिस मौके से चार लोगों को पकड़ने में सफल रही।धर्मांतरण के लिए 6 को बनाया आरोपी, चार गिरफ्तार दो फरार मौके से पकड़े गए प्रदीप कुमार यादव, अमित यादव, महेश गोंड़, संतोष गोड़ को थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमें रामशब्द राजभर और ईसाई मिशनरी के वक्ता चंद्रलाल यादव का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद सोमवार को सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर, गिरफ्तार चार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष वंदना सिंह ने बताया कि मामले में फरार आरोपी रामशब्द राजभर और चंद्र लाल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।