सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि तहसील ओबरा स्थित ग्राम बिल्ली मारकुंडी के आराजी संख्या 7407 रकबा 1.530 हे0 तहसील दूधी स्थित ग्राम जाता जमा के आराजी संख्या 119क रकबा हे0 क्षेत्र को निविदा सही नीलामी आमंत्रण हेतु सूचना संख्या 1043 खनिज ई निविदा नीलामी 2023, 18 सितंबर द्वारा विज्ञापित किया गया है। उक्त विज्ञप्ति के विरुद्ध महाकाल इंटरप्राइजेज द्वारा एवं खनिकर्म उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निगरानी संख्या 75 (आर) जी0एण्डएम0 (यू0पी0)2023 महाकाल इंटरप्राइजेज बनाम जिला अधिकारी सोनभद्र व योजित की गई उक्त निगरानी में तहसील ओबरा के ग्राम बिल्ली मारकुंडी की आराजी संख्या,7407क रकबा 1.530 हे0 के प्रथम चरण की निविदा को निगरानी में अगली सुनवाई का तिथि 14 सितंबर2023 तक स्थगित किया गया है।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...