संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निर्भीक पत्रकार गांधीवादी जनपद के प्रथम विधायक रहे पंडित ब्रजभूषण मिश्र ग्रामवासी जी की 124वीं जयंती रविवार को ग्रामवासी सेवा आश्रम में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दादा जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापक शुभाशा मिश्रा ने सर्वप्रथम दादाजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर दादा और अम्मा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए चोपन एवं सोनभद्र के नागरिकों को ग्रामवासी सेवा आश्रम से जुड़कर इसके विस्तार का आवाहन किया। तत्पचात इस वर्ष ग्रामवासी समाचार पत्र के प्रकाशन के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपादकीय का संकलन कृति अग्नि पुष्प एवं ग्रामवासी जी के संस्मरणों का एक संकलन ग्रामवासी विशेषांक पत्रिका का लोकार्पण भी पंडित बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी की सुपुत्री, साहित्यकार, संगीतकार, कुमारी शुभांश मिश्र द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि राहुल श्रीवास्तव ने ग्रामवासी जी के जयंती के अवसर पर उनके स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष एवं आजादी के बाद जनपद के बुनियादी विकास जिसमें रिहन्द बांध का निर्माण, वनवासी आश्रम के स्थापना व ग्रामवासी जी के पंचसुत्र गो सेवा, मदिरा बन्दी, अश्लील प्रदर्शन बंदी लाटरी जुआ बंदी और हिंदी भाषा को प्राथमिकता के विषय में विस्तार से चर्चा कर दादाजी को नमन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी व संत रविदास नगर भदोही के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णावतार राही को ग्रामवासी सम्मान एवं नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली दो छात्राओं को “ग्रामवासी पुरस्कार के अंतर्गत सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरी व सनोज तिवारी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव, व्यासमुनी पाण्डेय, ओमप्रकाश त्रिपाठी, राजीव ओझा, रचना तिवारी, सुरेंद्र वरनवाल, राकेश शरण मिश्र, मिणाल अवस्थी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, अखिलेश पाण्डेय, मनमोहन निषाद, शिवानंद पांडेय, सीताराम अग्रहरी, ओमप्रकाश, बंटी सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।