संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। आज मंडी मोहन रॉबर्ट्सगंज में, सोनभद्र विकास समिति ने (अर्बन हाई क्वालिटी क्लीनटेक) रवि शंकर शुक्ला के द्वारा संगोष्ठी सभा का आयोजन जागरूकता अभियान के रूप मे करवाया| इसके अंतर्गत पानी की टंकियां को साफ न करने से, उनसे होने वाली हानियां जैसे , फंगस लगा मिट्टी जमना जंग लगना मच्छरों की पैदावार आदि समस्याएं उत्पन्न होती हैं ,इन सभी के कारण से कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा होता है जैसे पथरी बाल झड़ना डायरिया उल्टी दस्त स्किन इन्फेक्शन इत्यादि| और उन्होंने यह भी बताया कि टंकियां के गंदे वह खराब पानी की वजह से घरों में लग ROवॉटर प्यूरीफायर जल्दी खराब होते हैं| इन सभी समस्याओं से बचने के लिए टंकियां की सफाई हमारे पास उपलब्ध आधुनिक मशीनों के द्वारा जैसे वैक्यूम क्लीनर, मड पंप प्रेशर,वॉशर स्क्रबर मशीन और कीटनाशक केमिकल जो टंकियां की सफाई के साथ-साथ पाइप की कीटाणुओं को भी नष्ट करने की क्षमता रखता है इसकी उपयोग के माध्यम से टंकियां को पूर्णता 100% कीटाणु मुक्त बनाया जाता है| सफाई अभियान के तहत जो भी अपनी टंकी को साफ करना चाहता है कृपया 8839956310 नंबर पर संपर्क करें| इस गोष्ठी में राजेश चौबे सुरेंद्र देव पांडे ,संजय बैसवार, कमलेश बैसवार, जयशंकर शुक्ला ,ओम प्रकाश शुक्ला, हरेश द्विवेदी दिनेश चौबे ,सुंदरम द्विवेदी ,आदि लोग उपस्थित रहे|