विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में शासन द्वारा गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखने वाले को यूपी मे अगर आपके वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखे है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यूपी की ट्रैफिक पुलिस अब आपसे जुर्माना वसूल सकती है। गाजीपुर में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे और शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले दो सौ से ज्यादा वाहनों के चालान काटे हैं। पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, कुछ लोग स्वयं ही वाहनों पर लिखो ऐसे शब्दों को हटवा रहे हैं।सीएम के निर्देश पर हो रही कार्रवाईगाजीपुर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार जनपद में कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने समस्त लोगों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश
लेकिन देखा जा रहा है कि कुछ लोग अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की बजाय उसपर जाति सूचक शब्द या अन्य किसी के नाम को लिखवाकर चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस को उनका चालान करने में परेशानी आ रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने इस तरह के कहीं पर भी वाहन दिखने पर उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।