संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के ब्रह्मंगर के कालोनी में स्थित गुरु दर्पण प्ले स्कूल के बच्चों ने रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार को रक्षाबंधन इवेंट का आयोजन करते हुए, रक्षासूत्र की ड्राइंग बानकर उत्सव मनाया। प्रबंधक ममता केशरी ने भाई बहन को आपस में आत्ममियता से रहने तथा एक दूसरे की रक्षा करनी की सिख दिया। छोटे बच्चों को रसखासूत्र बांध कर बच्चियों ने मिठाई भी खिलाया।इस मौके पर शिक्षिका रीना केशर नीतू कुमारी अभिरुचि, प्रीति, निधी तथा उत्कर्ष , अनन्या, शिवाश अन्य शिवानी , गौरी , शनाज, सहित कई बच्चे उपस्थि थे।