संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-26.08.2023 को कोन पुलिस द्वारा फरार चल रहे 04 नफर वारण्टियों क्रमशः 1. रामसुमेर चौधरी पुत्र अन्तु चौधरी, निवासी ग्रामम हर्रा टोला, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष 2. कमलेश पुत्र विफन निवासी ग्राम हर्रा टोला, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष 3. भोला प्रजापति पुत्र जादो प्रजापति निवासी ग्राम चांचीकला, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 65 वर्ष बुद्वेश्वर उर्फ बुद्धु पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम चांचीकला, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 महेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी चांची कला, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 सरफराज हुसैन, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 हरिकृष्ण यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 रामजी यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।